मोदी को पसंद करता हूं, लेकिन अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील: ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं. उनके इस दौरे पर इस बात की काफी उम्मीद की जा रही थी कि दोनों देशों में व्यापार समझौता हो जाएगा. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं,लेकिन बड़ा समझौता मैं बाद में करूंगा.' 

उन्होंने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है. ट्रंप ने कहा, 'हम इस बार भारत के साथ व्यापारिक समझौता नहीं कर सकते, लेकिन बाद में बड़ा समझौता हो सकता है.' कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, 'भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं.
Previous Post Next Post