इंग्लैंड ने पांच बार की चैम्पियन को चटाई धूल, वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह


आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर  इंग्लैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. 1992 के बाद पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करेगी. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमें आजतक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं. वहीं, यह पहली बार जब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीमें

> ऑस्ट्रेलिया - 7

> इंग्लैंड - 4

> इंडिया - 3

> वेस्टइंडीज - 3

> श्रीलंका - 3

> न्यूजीलैंड - 2

> पाकिस्तान - 2

Previous Post Next Post