वर्ल्ड कप में सचिन के महारिकॉर्ड से चूके रोहित, अब वॉर्नर पर नजरें


आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में थे, उससे लगा था कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे, लेकिन बुधवार को भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित इस मुकाम तक पहुंचने में विफल रह गए. सचिन के नाम एक वर्ल्ड कप  में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.

रोहित जब इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरे तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 27 रन दूर थे. सेमीफाइनल में रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके और 26 रन से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में पांच शतक और दो अर्धशतकों सहित नौ मैचों में 648 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में उनका औसत 81 का रहा. रोहित एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के पास अभी इसके लिए मौका है.

मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना है. वॉर्नर ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 638 रन बनाए हैं और वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 35 रन पीछे हैं. इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने तीन अर्धशतक और तीन शतक जमाए हैं.

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन

673 सचिन तेंदुलकर (2003)

659 मैथ्यू हेडन (2007)

648 रोहित शर्मा (2019)

638 डेविड वॉर्नर (2019)

606 शाकिब अल हसन (2019).
Previous Post Next Post