चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी से लगातार प्रोटीन लीक हो रहा है। इससे बचने के लिए उन्हें राेज चार-चार अंडे दिए जा रहे हैं। रांची के रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की एक किडनी फिलहाल 50 प्रतिशत तक काम नहीं कर रही है। ऐसे में उनके सेवादारों को डायट के साथ जर्दी हटाकर कम से कम चार अंडा प्रतिदिन देने की सख्त ताकीद की गई है। लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की महीने में एक बार जांच कराई जाती है। उन्हें बारिश के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। खाने-पीने के लिहाज से ताजा भोजन करने की हिदायत दी गई है।
डॉक्टर डीके झा ने बताया कि बीते दिनों मालदा आम खाने से लालू का शूगर लगातार बढ़ रहा था। जिसे कंट्रोल में करने के लिए इंसुलिन का डोेज भी बढ़ाया गया था। ऐसे में लालू को आम खाने से कड़ी मनाही कर दी गई है। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार दिख रहा है। ब्लड प्रेशर स्थिर बना हुआ है। कहा कि लालू के पेइंग वार्ड में अब तक टेलीफोन नहीं लग सका है। जिससे इलाज के लिए सलाह-मशविरा करने में असुविधा हो रही है।