जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी पहुंचे जापान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री जापान के ओसाका शहर पहुंचने का जोरदार स्वागत हुआ. यहां पर स्विसोटेल ननकाई होटल में नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने को लेकर भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह था. 

बता दें कि पीएम मोदी आज दोपहर तकरीबन दो बजे प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम को सात बजे ह्योगो गेस्ट हाउस में होने वाली साममुदायिक बैठक में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि जी-20 की बैठक में चीन और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वॉर अहम मुद्दा रहने वाला है, इसके अलावा ईरान के साथ अमेरिका के तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 28 जून को जापान के ओसाका में जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हो सकती है. लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Previous Post Next Post