एसआईआर का विरोध कर रहीं ममता बनर्जी, राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप : अमित मालवीय


कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने मंगलवार तड़के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी अकेली हैं जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का लगातार और आक्रामक रूप से विरोध कर रही हैं।

अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया को बाधित करने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का खुले तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और अधिकारियों के जरिए दबाव व धमकी की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह सारा प्रयास मतदाता सूची में मौजूद अवैध और फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है।

अमित मालवीय के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण में ही ऐसे नतीजे सामने आ चुके हैं, जो मुख्यमंत्री की अपेक्षा से कहीं अधिक प्रभावशाली हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा चरण इस कथित व्यवस्था की बची-खुची संरचना को भी पूरी तरह ध्वस्त कर सकता है, जिस पर तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक ताकत टिकी हुई है।

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जिस जनादेश का दावा करती हैं, वह गंभीर रूप से प्रभावित और समझौता किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सच्चाई से स्वयं ममता बनर्जी भली-भांति अवगत हैं और इसी कारण विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध लगातार तेज किया जा रहा है।

अमित मालवीय के इस बयान को लेकर राज्य की राजनीति में एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया और सियासी बहस शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post