थैलेसेमिया के खिलाफ कोलकाता ने भरी हुंकार: लायंस और रोटरी की कार रैली में उमड़ा जनसैलाब


युवा शक्ति, कोलकाता: समाज को थैलेसेमिया मुक्त बनाने के संकल्प के साथ पिछले पखवाड़े से जारी सघन जन-जागरण अभियान का रविवार, 28 दिसंबर की सुबह भव्य समापन हुआ। शहर के कोने-कोने में विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किए जा रहे संदेशों और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के बाद आयोजित इस 'लायंस मोटर कार रैली' ने अभियान को एक नई ऊंचाई प्रदान की।

सेवा और संकल्प का अनूठा संगम
रविवार की सुबह लायंस सफारी पार्क का दृश्य ऊर्जा और उत्साह से ओत-प्रोत था। विश्व की दो अग्रणी सेवा संस्थाओं, लायंस क्लब इंटरनेशनल और रोटरी इंटरनेशनल के सैकड़ों स्वयंसेवक इस ऐतिहासिक रैली का हिस्सा बनने पहुंचे। थैलेसेमिया उन्मूलन के संदेशों और आकर्षक स्लोगन से सजी कारों ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि इस बीमारी के प्रति गंभीरता का बोध भी कराया।

विशेषज्ञ संबोधन: बचाव ही सबसे बड़ा समाधान
रैली को संबोधित करते हुए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3291 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रमेंदु होम चौधरी ने थैलेसेमिया के वैज्ञानिक पहलुओं और इसके प्रसार को रोकने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता और समय पर की गई जांच ही इस गंभीर समस्या को जड़ से मिटाने का एकमात्र मार्ग है।

शहर की सड़कों पर जागरूकता की दौड़
सफारी पार्क से शुरू होकर यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख पड़ावों और ऐतिहासिक स्थलों से गुजरी। प्रतिभागियों ने पहेलियों को सुलझाते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान किया, जिसे देखने के लिए सड़कों पर आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी। रैली के माध्यम से लोगों को थैलेसेमिया के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास अत्यंत सफल रहा।

विजेताओं का सम्मान
इस भव्य रैली का समापन चौहटी स्थित लायंस कलकत्ता ग्रेटर विद्या मंदिर में हुआ। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B1 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मंजू चमारिया ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post