पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मशहूर बंगाली गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न के आप सामने आए हैं।
‘जागो मां’ गीत गाने पर आपत्ति जताने और हंगामा करने के आरोप में कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल स्कूल के सह-मालिक महबूब मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई। लग्नजिता चक्रवर्ती वहां अपनी प्रस्तुति दे रही थीं। शुरुआती करीब 45 मिनट तक कार्यक्रम सामान्य रूप से चलता रहा। इसके बाद जैसे ही उन्होंने फिल्म ‘देवी चौधरानी’ का लोकप्रिय गीत ‘जागो मां’ गाना शुरू किया, आयोजकों में से एक महबूब मलिक ने इस पर आपत्ति जताई।
आरोप है कि मलिक ने मंच पर ही कहा कि केवल “धर्मनिरपेक्ष गीत” ही गाए जाएं और वह आक्रामक व्यवहार करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर कार्यक्रम रोक दिया गया और कलाकारों को मंच छोड़ना पड़ा। इस घटना से गायिका और उनकी टीम काफी आहत हुई।
लग्नजिता चक्रवर्ती ने शनिवार रात को ही भगवानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी महबूब मलिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह उसी स्कूल का सह-मालिक बताया जा रहा है, जहां कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक मिथुन दे ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हुए हैं। आरोप है कि शुरुआत में गायिका और उनकी टीम को प्राथमिकी दर्ज कराने से हतोत्साहित किया गया था। इस मामले को लेकर भगवानपुर थाना के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसपी मिथुन दे ने कहा कि यदि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद राज्यभर में सांस्कृतिक स्वतंत्रता और कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Post a Comment