पहलगाम नरसंहार के खिलाफ मुखर व्यवसायिक संगठन एवं सेवाभावी संस्थाएं


युवाशक्ति न्यूज | कोलकाता: कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुई नृशंस हत्याकांड के खिलाफ देशभर में प्रतिवाद का आंदोलन जोरों पर है। सच्चा देशभक्त नागरिक चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो इसके प्रतिवाद में मुखर हो उठा है। धर्म पूछकर की गई इस हत्याकांड ने आम-ओ-खास सभी को झकझोर दिया है। 


कोलकाता की प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्था सीडब्ल्यूबीटीए एवं लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 भी 1 ने आज धर्मतल्ला के डोरोना क्रासिंग पर हजारों लोगों की भीड़ के साथ अपना विरोध जताया। सभी का कहना था कि यह नृशंस हत्याकांड देश‌ की अस्मिता को चुनौती है जिसका जवाब सीधे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करके दिया जाना चाहिए। 


सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा कि आम नागरिकों के साथ पश्चिम बंगाल की व्यवसायिक संस्थाएं भी देश की अस्मिता पर हुई इस हमले से मर्माहत है। देश सर्वोपरि है इसीलिए हम इसके साजिशकर्ताओं का खात्मा चाहते हैं। 

दिनेश गंगवाल ने कहा कि भारत हमेशा से सत्य, अहिंसा शांति का पैरोकार रहा है। पाकिस्तान ने हमेशा की तरह कायराना हरकत की है तो इसका माकूल जवाब देना लाजिमी है। 

प्रदीप लुहारीवाला ने कहा कि भारत की एकता, संप्रभुता पर कोई भी आघात स्वीकार्य नहीं है। चाहे जैसे हो इसका बदला जरूरी है। 

लायंस क्लब की ओर से सुभाष मुरारका ने कहा कि जनता एकजुट है और सरकार से उम्मीद करती है कि वह आगे बढ़े। हम तन-मन-धन से सरकार को हरसंभव मदद को तैयार हैं। 


आज के जुलूस में सनत जैन, विनोद संचेती, ओम प्रकाश तोदी, सुनील पहाड़िया, प्रदीप नायर, फादर गौरव, पीएल खेतान, पवन डागा, पवन पाटोदिया, सतनाम सिंह अहलूवालिया, अशोक तुरकिया,महावीर जैन,ओम प्रकाश तोदी,पवन डागा,राजेश भाटिया, रवि गुप्ता, चंद्रेश मेघानी, मोहन बाजोरिया, एन जी खेतान, गगन सचदेव, राजेन्द्र खंडेलवाल, अजय बाकलीवाल, बबली भाई, आलोक सिंह, एमपी सरावगी, संजीव जौहरी, नरेन्द्र कपाड़िया, अशोक मिश्र, गोवर्धन बागड़ी, रवि जाजोदिया, मृदुल विश्वास, संजय पोद्दार, विष्णु अग्रवाल, शीतल दसानी, कनक दूगड़, अरविंद पांडेय, विनोद कुंडलिया, निर्मल सराफ, शब्बीर हज़रत, संजय सोन्थलिया, अरुण गोयनका, अभिषेक सेठी सहित 140,  व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post