19 व 20 अक्टूबर को एम्स पटना के ऑडिटोरियम में जुटेंगे देशभर के 400 कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन
हिमांशु शेखर | युवाशक्ति न्यूज
पटना: कार्डिकोन - 2024 कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया बिहार चैप्टर का 30वां वार्षिक अधिवेशन 19 - 20 अक्टूबर को एम्स पटना में होगा. हृदय रोग विशेषज्ञ का समागम कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया बिहार चैप्टर का 30वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार 19 और रविवार 20 अक्टूबर को एम्स पटना के ऑडिटोरियम में होगा। इसमें राज्य और देश के अन्य हिस्सों से करीब 400 कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन भाग लेंगे। देश और विदेश के कई नामचीन हृदय रोग विशेषज्ञ इसमें अपना व्याख्यान देंगे एवं हृदय रोग से संबंधित कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
CSI बिहार के अध्यक्ष राज्य के वरीय कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार इकाई हमेशा ही हृदय रोग के नवीनतम तकनीकी विकास के बारे में राज्य के चिकित्सकों के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।अधिवेशन में आयोजन सचिव एम्स पटना की कार्डियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम भमभानी ने कहा की सम्मेलन में स्पेन के डॉक्टर अल्फांसो डोरो रोमन लेजर तकनीक से हार्ट ब्लॉक के हटाने की विधि पर व्याख्यान देंगे। उनके साथ बच्चों में हार्ट में छेद को बिना ऑपरेशन बंद करने की विधि देश की प्रसिद्ध पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट चर्चा करेंगे जिसमें शामिल होंगी डॉक्टर बीडी शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक की वाइस चांसलर डॉ अनीता सक्सेना (पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स दिल्ली) एवं श्रीचित्र संस्थान तिरुवनंतपुरम के डॉ कृष्णमूर्ति और श्री जयदेव संस्थान बेंगलुरु की डॉक्टर विजयलक्ष्मी।
Ahmedabad कमेटी के अध्यक्ष शहर के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बी बी भारती ने बताया की साइंटिफिक प्रोग्राम ऐसा बनाया है कि युवा कार्डियोलॉजी को नवीनतम तकनीकी जानकारी मिले. इसमें मुंबई से डॉक्टर चिराग पारेख कोलकाता से डॉ दिलीप एवं डॉक्टर अनिल संगी दिल्ली के डॉक्टर राकेश यादव एवं डॉ रामकृष्णन लखनऊ के डॉक्टर प्रवीण गोयल डॉक्टर एस के द्विवेदी, हैदराबाद से डॉ दलजीत कौर समेत बिहार झारखंड के कई वरीय फिजिशियन भाग लेंगे।
कार्डिकाॅन 2024 के आयोजन चेयरपर्सन एवं एम्स के कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सम्मेलन के सत्र ऐसे रखे गए हैं कि फिजिशियन को हृदयघात के समय गोल्डन ऑवर में कैसे चिकित्सा की जाए की मरीज की जान बच सके।कॉविड के उपरांत सडन कार्डियक डेथ की संख्या काफी बढ़ गई है और इससे निपटने के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ को सटीक नीति बनानी होगी।
कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 8:30 बजे शुरू होगा। उद्घाटन समारोह दिन में 1:00 होगा एवं उद्घाटन एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर अनीता सक्सेना संयुक्त रूप से करेंगे। शाम 7:00 बजे मेहमान डॉक्टर के लिए होटल मौर्य में मुंबई के प्रसिद्ध गजल गायक डॉ मनीष सिन्हा का कॉन्सर्ट होगा।उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.संजीव कुमार एवं आयोजन सचिव डॉ.अनुपम ने दीं।
Post a Comment