डॉ. पारस कोचर बीबीडीबाग प्रोफेशनल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष


कोलकाताः एडवोकेट  डा . पारस कोचर वर्ष 2024-25 के लिए बीबीडीबाग प्रोफेशनल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए. शनिवार को हिंदुस्तान क्लब के सभागार में आयोजित वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. लगभग 300 सदस्यों वाली इस संस्था की वार्षिक सभा में करीब 100 सदस्य उपस्थित थे. निवर्तमान अध्यक्ष सीए अशोक महेश्वरी ने सभा का स्वागत भाषण दिया और बताया कि उनके कार्यकाल में संस्था की सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित होती रहीं. भूतपूर्व अध्यक्ष सीए राजेंद्र व्यास ने संस्था के आशिका हॉल का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जबकि सचिव सीए आर. के. धानीवाल ने अपनी रिपोर्ट पेश कर संस्था की कार्यवाहियों की जानकारी दी.

सभा में सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के खातों को पारित किया. निवर्तमान अध्यक्ष सीए अशोक महेश्वरी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट पारस कोचर का स्वागत करते हुए उन्हें संस्था के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी। एडवोकेट पारस कोचर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और एक स्वरचित कविता के माध्यम से अपनी भावी योजनाओं को साझा किया.

संस्था ने अपने कई सदस्यों और सहयोगियों का सम्मान भी किया. बीबीडीबाग ने डीटीपीए, एसीएआई, अवंतिका और व्यूज़ एक्सचेंज जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाओं के अध्यक्ष क्रमशः बरखा अग्रवाल, तरुण गुप्ता, आर. आर. मोदी  और गिरधारी शर्मा को भी सम्मानित किया. बीबीडीबाग में शहर के नामी-गिरामी पेशेवर, सिए, एडवोकेट, और व्यवसायी सदस्य हैं. संस्था का भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल कॉमर्स हाउस में स्थित है, और यह संस्था लगातार सेमिनार आयोजित कर ज्ञान के आदान-प्रदान में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

इस अवसर पर प्रसिद्ध सीए आर. के. अग्रवाल (पूर्व ईवाई), सीए ओ. पी. सक्सेना (डक बैक), सिए अरुण अग्रवाल, सीए जे. के. जैन, और वीटी कैपिटल के श्री राजेश जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. स्टाइल बाज़ार के अध्यक्ष सीए प्रदीप अग्रवाल, सभा के सचिब सिए राकेश धानीवाल,  सह सचिव सीए अपूर्व माहेश्वरी, एडवोकेट गोपाल व्यास, कोषाध्यक्ष सीए मनीष गाड़िया, और सह-कोषाध्यक्ष सीए संजय झाझरिया मनोनीत हुए.

सभा में संस्था के अन्य प्रमुख सदस्य, जिनमें सीए प्रमोद मूँदरा, सीए प्रमोद अग्रवाल, सीए सुशील प्राणसुखा (एक्स आईटिएटी मेंबर) सीए आनंद चतरथ, सीए प्रमोद संघाई, सीए अनूप संघाईं, सीए रवि वर्मा, सीए पंकज वर्मा, सीए नीलिमा जोशी, सीए ललित सराफ़, सीए पूजा ककरानिया, सीए प्रियंक सिंघी, और सीए रमेश चोखानी शामिल थे, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अंत में सीए अपूर्व माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा की समाप्ति पर स्वरूची भोज का आयोजन था.

Post a Comment

Previous Post Next Post