व्योम में आयोजित हुआ सतरंगी दीपावली मिलन समारोह

युवाशक्ति न्यूज
कोलकाता: न्यू अलीपुर के सर्वाधिक प्रतिष्ठित आवासीय परिसरों में अन्यतम व्योम के आवासिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली प्रीति सम्मेलन में गीत-संगीत-नृत्य और स्नेह मिलन का ऐसा रंग-बिरंगा कार्यक्रम पेश किया गया कि उपस्थित सभी भावविभोर हो झूम उठे.

यूं तो कोलकाता के सभी आवासीय परिसरों में दीपावली प्रीति सम्मेलन की परंपरा है लेकिन व्योम के आवासिकों ने वास्तविक प्रीति का अप्रतिम नजारा प्रस्तुत किया. सभी उम्र के लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ऐसी प्रस्तुतियां हुईं जिससे सभी का स्वस्थ मनोरंजन हो सके.

पूरे परिसर को आकर्षक दीपमालिका से सुसज्जित कर पूरे परिसर के लोगों का सामूहिक प्रीति विनिमय एवं सबके कल्याण के लिए मंगलकामना आज के दौर की अनूठी छवि प्रस्तुत कर रहा था. नई पीढ़ी के लिए भी आत्मीयतापूर्ण मिलन का यह दृश्य अनुकरणीय बन रहा था‌.

व्योम के इस आयोजन को सफल बनाने में संजय केजरीवाल, पवन डागा, पवन मित्तल, दीपक हाडा, अशोक भावसिंहका, सुरेश गुप्ता, कमल दोशी, नौरतनमल बैद, ललित बांठिया, मनोज चेतानी, शरद मुकीम, सागरमल भुरा, राजेश गुप्ता, प्रकाश शाह, राकेश सिंह, विमल अग्रवाल, अमित खेरिया, सीमा भावसिंहका, मंजू अग्रवाल, किरण केडिया, इंदिरा केडिया, आशा खेरिया, अलका खेतान, अनिता हमीरवासिया, सरोज सुरेका, रेनू सराफ, उर्मिला कानोड़िया, शिवप्रकाश केडिया, विनोद हमीरवासिया, बृजमोहन नांगलिया, राजेन्द्र सेठिया, के जी मालू, ओमप्रकाश चूरीवाल, हर्ष नांगलिया, सरोज नांगलिया, भावना लाखोटिया, अर्चना गुप्ता, संजय गुप्ता, असीम दास, संदीप पुगलिया, मनोज खेमका, दिनेश अग्रवाल, मोहित लाखोटिया, यश खेमका एवं काबरा जी का प्रमुख योगदान रहा.

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post