बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया हैं. दरअसल उन्होंने मुंबई छोड़ दो महीने चेन्नई शहर में बिताने का मन बना लिया है. इसके पीछे की वजह उनकी प्यारी मां जीनत हुसैन के प्रति उनकी गहरी चिंता और अटूट समर्थन है. वह इस समय चेन्नई के एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में अपना इलाज करा रही हैं, ऐसे में आमिर खान इस अहम समय में उनके साथ ही रहना चाहते हैं.
चेन्नई में रहने के लिए आमिर ने ट्रीटमेंट सेंटर के पास ही एक अच्छे होटल में इंतजाम किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां के साथ रहकर उन्हें वह प्यार और सपोर्ट दे सकें, जिसकी इस समय उन्हें जरूरत हैं. हाल ही में एक कॉन्क्लेव में आमिर खान ने कहा था कि उनका अपने परिवार के साथ और ज्यादा समय बिताने का मन हैं और ऐसा वह पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं.
Post a Comment