पश्चिम बंगाल में फिलहाल रहेगा मौसम साफ, गर्मी से राहत नहीं


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. बरसात होने के कोई आसार नहीं है. गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा है रविवार तक कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

विभाग के मुताबिक तापमान 31 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जिसकी वजह से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहने वाला है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

उधर, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, जंगलमहल के विस्तृत इलाके में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. इन क्षेत्रों में लू भी चल रही है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में हालांकि हल्की फुल्की बारिश की वजह से मौसम थोड़ा कम गर्म है. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post