हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा जिलाध्यक्ष डा मानव जायसवाल के नेतृत्व में मिसेज एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी उर्वश जायसवाल को सम्मानित किया गया.
उर्वश को सम्मान पूरे हिन्दी प्रकोष्ठ की ओर से दिया गया.डा मानव जायसवाल ने कहा कि उर्वश ने अपने दम पर अपनी पहचान बनायी है और समाज को गर्वित किया है.उर्वश जायसवाल ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सम्मान पाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा यदि मौका मिला तो ममता बनर्जी के नेतृत्व मे कार्य भी करूंगी.
Post a Comment