ई-संजीवनी, यूपीआई ने बनाया जीवन आसान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले एप ‘ई-संजीवनी’ की पहुंच भारत में डिजिटल क्रांति की शक्ति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 98वीं कड़ी में उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी एप आम आदमी, मध्यम वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए जीवन रक्षक एप बन गया है. उन्होंने कहा, ‘ये है भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति.’

प्रधानमंत्री ने भारत के डिजिटल लेनदेन के मंच ‘यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) का भी उल्लेख किया और कहा कि दुनिया के कई देश इसकी तरफ आकर्षित हैं. उन्होंने भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल लेनदेन लिंक सेवा शुरू किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत का ई-संजीवनी एप हो या फिर यूपीआई, ये जीवन जीने की सुगमता को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हुए हैं.’

Post a Comment

Previous Post Next Post