महेश नवमी पर रविवार को बड़ा बाजार से निकाली जाएगी विराट शोभायात्रा



 कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की तरफ से रविवार को कोलकाता के माहेश्वरी समाज द्वारा  वंश उत्पत्ति दिवस पर महेश नवमी महोत्सव का विशाल आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत महेश्वरी भवन से विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महिला संगठन व युवा संगठन के तकरीबन एक हजार सदस्य भाग लेंगे ।यह शोभायात्रा शोभाराम वैशाख स्ट्रीट से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार के विभिन्न अंचलों से परिभ्रमण करते हुए गणेश टॉकीज के निकट एजे बैंकट हॉल में समाप्त होगी ।शोभायात्रा के पश्चात विभिन्न आंचलिक सभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।तीन श्रेष्ठतम झांकियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।इसके अलावा सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कोलकाता प्रदेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार जाजू ने बताया कि विराट शोभायात्रा अपने आप में अनुपम और अलौकिक होगी ।इसकी तैयारियों में हम सभी जुटे हुए हैं। महेश नवमी महोत्सव को सफल बनाने में हम लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा के कार्यसमिति सदस्य गोपाल दास दम्मानी ,महेश नवमी के संयोजक संपत कुमार मानधना ,महेश्वरी सभा के सभापति बुलाकीदास मिमानी, माहेश्वरी विकास परिषद के उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मोहता, कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष बृज कुमार बलदेवा एवं सुशील कोठारी उपस्थित थे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post