रोटरी सेंट्रल कलकत्ता ने समाज की सशक्त महिलाओं का सम्मान किया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए रोटरी सेंट्रल कलकत्ता की तरफ से 1585वे मीटिंग के मौके पर समाज की 5 सशक्त महिलाओं को सम्मानित और अभिनंदित किया गया। सम्मान पाने वालों में केटलबेल स्पोर्ट्स में 3 बार की विश्व चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सीए शिवानी शाह, फैशन ब्लॉगर सृष्टि नधानी, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ वेदिका अग्रवाल, मिसेज एशिया ग्रैंड यूनिवर्स 2019 संगीता सिन्हा, मशहूर बेकर केकइट की समृद्धि  जैन शामिल रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रबीर चटर्जी, सम्मानित अतिथि पीडीजी अनिरुद्ध राय चौधरी उपस्थित थे।मौके पर अध्यक्ष प्रमोद दयाल रुंगटा, सचिव प्रमोद ढानढ़निया ने अतिथियों का स्वागत किया। अनिरुद्ध राय चौधरी ने समाज में महिलाओं की सहभागिता का उल्लेख करते हुए कहा कि बिना महिलाओं के समाज के स्तम्भ की नींव नही रखी जा सकती। सभी विभागों में महिलाएं पुरुषों के साथ विकास का हिस्सा बन रही है।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक बढ़े तीन खुशी की बात होगी। प्रमोद दयाल रुंगटा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना मतलब स्वयं का सम्मान करना है।महिलाओं के बिना हमारा परिवार ,व्यापार और संसार सब अधूरा है। समाज के विकास में महिलाओं का पूरा समर्थन है। कार्यक्रम के दौरान राजू राजगडिया, जितेश  गुटगुटिया, नीरज अग्रवाल,रेवती रमन अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गनेरिवाल, राजेश लखोटिया ने सम्मान पाने वाली महिलाओं को साधुवाद दिया।
ग़ौरतलब है कि रोटरी क्लब सेंट्रल कलकत्ता की तरफ से हमेशा सामाजिक कार्य किये जाते रहे है। क्लब की तरफ से 15 मार्च को ज्ञानमंच में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post