Bihar Politics: बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार वाली 12 सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति ने रविवार को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी। पार्टी ने 12 में निवर्तमान नौ विधान पार्षदों को उतारने का निर्णय लिया है। वहीं, तीन सीटों औरंगाबाद, दरभंगा और सिवान के लिए चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री को अधिकृत किया है। दोनों अंतिम रूप से निर्णय कर केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की सूची भेजेंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।चुनाव समिति की बैठक में आगामी चार अप्रैल को 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव में तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन पर विचार मंथन किया। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं ने विचार-विमर्श किया। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा तथा उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई। बिहार इकाई इस निर्णय से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएगा।
Post a Comment