Indian Railways: यात्रीगण कृप्‍या ध्‍यान दे! 22 को सियालदह से और 24 को अमृतसर से नहीं चलेगी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस



22 जनवरी को पंजाब जानेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने आखिरी समय में सियालदह से अमृतसर जानेवाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद करने की घोषणा कर दी है। 22 को सियालदह से नहीं चलने के कारण 24 को अमृतसर से भी ट्रेन रद रहेगी।

रेलवे ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से इस ट्रेन को रद किया है। हालांकि एकाएक ट्रेन रद होने की घोषणा पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी दिसंबर से अब तक हर बार जलियांवाला एक्सप्रेस को अचानक ही रद किया गया है। पंजाब जानेवाली दूसरी ट्रेनों को रद और डाइवर्ट करने के बाद भी इस ट्रेन को रद करने की घोषणा पहले नहीं की जाती गई। खुलने की तारीख से ठीक पहले देर रात ट्रेन रद कर दी जाती है। पिछले 11 दिसंबर से लगातार ऐसा हो रहा है जिसका खामियाजा सैकड़ों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post