अम्फान से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल की मदद के लिए ‘इंडिया फॉर बंगाल’ पहल


चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल में राहत के लिहाज से पैसा एकत्र करने और जागरुकता के लिए ‘इंडिया फॉर बंगाल’ नाम से विशेष पहल की शुरुआत की है। देश को पश्चिम बंगाल में पुनर्वास के प्रयासों में योगदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए नेटवर्क ने लोगों से अनुरोध किया कि राज्य के अपने साथी नागरिकों की आजीविका में मदद के लिए इस प्रयास में भागीदार बनें। नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि तूफान अम्फान ने 1.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया और 10.5 लाख घर तबाह हो गए। बयान में कहा गया कि ‘इंडिया फॉर बंगाल’ प्रकृति के प्रकोप से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए है जिसके माध्यम से राज्य के प्रभावित लोगों की दशा के बारे में जागरुकता लाई जा रही है।

बयान में कहा गया है कि लोग पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या 628001041066, आईएफएससी कोड आईसीआईसी0006280 और एमआईसीआर कोड 700229010 में राशि दान कर सकते हैं। इस पहल के संदर्भ में टाइम्स नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम के आनंद ने कहा, ‘‘बंगाल भारत की सांस्कृतिक धरोहर का मुख्य स्तंभ है। पिछले दिनों राज्य और उसके लोग हाल की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक से प्रभावित हुए हैं। इंडिया फॉर बंगाल तत्काल सक्रियता दिखाने वाला एक कदम है जिसमें पश्चिम बंगाल के पुनर्निर्माण के लिए पूरे देश के सहयोग और एकजुटता की जरूरत है।’’

ADVERTISEMNT
Previous Post Next Post