नितिन गडकरी की कार को बिना चेक किए बनाया प्रदूषण प्रमाण पत्र, FIR दर्ज


नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की कार का फर्जी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार की जांच किए बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र बनाने वाले सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.

प्रदूषण नियंत्रण केंद्र पर नितिन गडकरी की कार को बिना जांचे प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि नियमों और प्रक्रिया का पालन किए बिना नितिन गडकरी की कार का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र गैर कानूनी तरीके से बना दिया गया.

एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि में 10 गुना तक इजाफा हुआ है. इन कानून के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ चालान काटे गए हैं. प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने पर भी चालान काटे जा रहे हैं. इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण केंद्र में भीड़ लग रही है.

Previous Post Next Post