GOOGLE ने यूजर प्राइवेसी को लेकर जताई सजगता


प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने उपयोगकर्ताओं की जानकारियों की निजता एवं सुरक्षा को लेकर नये फीचर लाने पर जोर देने की प्रतिबद्धता जतायी है.

कंपनी ने इंटरनेट उपयोग करने वालों की निजी जानकारियों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में बढ़ती चिंताओं के बीच यह बात कही. कंपनी ने कहा कि निजता सुरक्षा कुछ खास लोगों का विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए और दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को समान रूप से निजता सुरक्षा मिलनी चाहिए.

गूगल के मुख्य निजता अधिकारी केथ एनराइट ने संवाददाताओं को फोन पर बताया, गूगल अपने सभी उत्पादों और सेवाओं पर सबसे बेहतर प्राइवेसी सेटिंग और यूजर कंट्रोल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराता है.

उन्होंने कहा, हमने इसके लिए उल्लेखनीय निवेश किया है. यह सुनिश्चित किया है कि हमारे उत्पादों में नवाचार जारी रहे और साथ ही उपयोगकर्ताओं के पास अपने ऑनलाइन डेटा की सुरक्षा को नियंत्रित करने के अतिरिक्त फीचर भी रहें.
Previous Post Next Post