विवादों में Swiggy, ग्राहक को शराब पहुंचाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार


ऑनलाइन फूड डिलीवरी देने वाली कंपनी स्वीगी (Swiggy) एक नए विवाद में फंस गई है. गुजरात में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद एक ग्राहक तक बीयर पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने स्वीगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि वडोदरा में एक ग्राहक को बीयर पहुंचाने के आरोप में डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है. वो खाना ले जाने वाले बैग में शराब छुपाकर ग्राहक तक ले जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी राहुल महीदा के पास से बीयर की 6 बोतलें भी बरामद की हैं जो वो अपने बैग में छुपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्वीगी कंपनी को भी चिट्ठी लिखी है.

इस मामले को लेकर एसीपी बीए चौधरी ने बताया कि महीदा ने करीब 7 महीने पहले बतौर डिलीवरी ब्वॉय स्वीगी कंपनी में नौकरी शुरू की थी. लेकिन कुछ मौकों पर वो ग्राहकों तक बीयर भी पहुंचाता था. जब वो ऐसे ही एक ग्राहक को बियर पहुंचाने जा रहा था, उसी वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने महीदा पर शराबबंदी एक्ट के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल, बाइक और 47 हजार 600 रुपये को भी जप्त कर लिया है.

Previous Post Next Post