बिपिन रावत बोले- पाकिस्तान नहीं करेगा करगिल दोहराने की हिम्मत.


आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान करगिल जैसी घटना को दोहराने की हिम्मत नहीं करेगा. बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही परिणाम भुगत चुका है, इसलिए वो दोबारा करगिल की कोशिश नहीं करेगा.

आर्मी चीफ ने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसकी हम निगरानी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों में भी पाकिस्तान किसी तरह की घुसपैठ का प्रयास नहीं करेगा.

बता दें कि 20 साल पहले यानी 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में जीत हासिल की थी. इसे करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के बीच सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के अखनूर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था. सेना प्रमुख ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स पहुंच कर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की स्थिति में जवाब देने और अन्य तकनीकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली थी.
Previous Post Next Post