न्यायमूर्ति ए के सीकरी सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय के जज बने


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए के सीकरी सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय (SICC) में अंतरराष्ट्रीय जज नियुक्त किए गए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि वहां के राष्ट्रपति ने एक अगस्त से जस्टिस सीकरी की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल चार जनवरी 2021 को खत्म होगा।

SICC सिंगापुर हाई कोर्ट की एक डिवीजन और देश के सुप्रीम कोर्ट का हिस्सा है। इसका कार्य अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवादों का निपटारा करना है। वर्तमान में 16 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश इसका हिस्सा हैं। जस्टिस सीकरी इस साल छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे।

हाल ही में उन्हें न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंड‌र्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) का चेयरपर्सन बनाया था। वह पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति वर्ष 1999 में दिल्ली हाई कोर्ट में बतौर जज हुई थी।
Previous Post Next Post