बिहारः गया में डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में गिरा मासूम, मौत


बिहार के गया में एक डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में 12 साल का लड़का गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय लड़का सुधा डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में अचानक गिरा. इसके बाद उसको टैंक से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड एक डेयरी को-ऑपरेटिव संघ है. इसकी स्थापना 1983 में बिहार सरकार द्वारा की गई थी. इसके सभी उत्पाद सुधा डेयरी के नाम से बाजार में बिकते हैं. को-ऑपरेटिव को 1983 में विभिन्न स्थानीय दुग्ध संघों के काम में समन्वय स्थापित करने के लिए स्थापित किया गया था.

सुधा की स्थापना श्वेत क्रांति का परिणाम थी. इसके अलावा मिल्क फेडरेशन नालंदा जिले के बिहार शरीफ में पूरी तरह से स्वचालित डेयरी प्लांट संचालित करता है, जो 2013 में खोला गया था. सुधा करीब 4 से 5 हजार लीटर दूध यूएचटी और अन्य उत्पादों के जरिए प्रति महीने बेचता है.
Previous Post Next Post