विश्वकप में टीम इंडिया के ऑरेंज जर्सी पहनने का विरोध


इंग्लैड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप 2019 के 30 जून को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के ऑरेंज जर्सी पहनने पर महाराष्ट्र के दो विधायकों ने सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी के अबु आजमी और कांग्रेस के एमएलए नसीम खान ने टीम इंडिया के ब्लू की बजाय ऑरेंज जर्सी पहनने को सत्ताधारी पार्टी की ओर से भगवाकरण की एक कोशिश बताया है.

सपा के अबु आजमी का कहना है नरेंद्र मोदी देश पर भगवाकरण थोप रहे हैं. देश के झंडे में तीन रंग हैं, आखिर इनमें से किसी दूसरे रंग की बजाय ऑरेंज क्यों चुना गया. बेहतर होता कि जर्सी में तिरंगे के तीनों रंग लिए जाते. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक नसीम खान का इस पर कहना है कि जब से मोदी सरकार आई है, वो हर चीज को बस भगवा कर देना चाहती है. ये भी ऐसी ही कोशिश है.

भारतीय क्रिकेट टीम 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया अपनी परंपरागत ब्लू जर्सी के बजाए ऑरेंज जर्सी में खेलती नजर आएगी. जबकि मेजबान इंग्लैंड ब्लू जर्सी में खेलता नजर आएगा. इसी को लेकर कुछ विधायकों ने विरोध किया है.
Previous Post Next Post