पुणे हादसे में बिहार के 15 मजदूरों की मौत, जांच के आदेश


महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार की सुबह दीवार गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख का इजहार किया है और सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से बताया गया है कि एक कमेटी बनाई जाएगी जो जांच कर रिपोर्ट देगी.

बिहार सीएम ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को पचास हजार की राशि देने की घोषणा की है. पुणे के कोंधवा इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीम ने काफी समय तक राहत और बचाव का काम कर फंसे लोगों को निकाला.

पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, हमारी टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम जांच करेंगे कि क्या इमारत में सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था.
Previous Post Next Post