बंगाल की खाड़ी में INS रणविजय और US नेवी के जहाज जॉन पी मुर्था ने किया अभ्यास


NS रणविजय ने बंगाल की खाड़ी में यूएस नेवी के जहाज जॉन पी मुर्था (LPD26)  के साथ पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) की. यह अभ्यास 14 जून को किया गया. इन अभ्यासों का उद्देश्य इंटेरोपेराबिलिटी को बढ़ाना और समुद्र पर सर्वोत्तम प्रेक्टिस को साझा करना था. इस दौरान अमेरिका और भारत के सैनिकों ने एक-दूसरे से रणनीतियों का आदान-प्रदान भी किया.

जॉन पी मुर्था (LPD26) अमेरिका का जहाज चार 12 जून को ही विशाखापट्नम बंदरगाह पर पहुंच गया था. यहां आने के साथ ही LPD का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. इस जहाज की कमाड़ कैप्टन केविन लेन के हाथों में है जो कि यूएस नेवी बॉक्सर एम्पायियोस रिआडी ग्रुप से संबंधित है.
Previous Post Next Post