Doctors' Strike: ममता से बातचीत के लिए राजी हुए डॉक्टर!


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच सुलह के आसार नजर आ रहे है. शनिवार रात एनआरएस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी से बातचीत के संकेत दिए. इस दौरान डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा की बैठक की जगह हम तय करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें नबन्ना में बंद कमरे में बैठक करने के लिए हुलाया था, लेकिन हम बंद कमरे में बजाय सब के सामने बातचीत करना चाहते हैं. डॉक्टरों ने कहा कि पूरा पश्चिम बंगाल इस लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है, एसे में हम एक कमरे के अंदर बैठ कर बातचीत नहीं कर सकते. हम इस मामले को जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं. अगर बातचीत होती है तो जगह का चुनाव म करेंगे.

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि ममता बनर्जी के लिए ये अहम की लड़ाई बन गई है, लेकिन हमारे लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है. हम चाहते थे कि मुख्यमंत्री हमले में घायल हुई डॉक्टर परिबाहा मुखोपाध्याय से आकर मुलाकात करें, क्योंकि यह एक सुनियोजित हमला था.
Previous Post Next Post