दीदी से मिलने के मूड में नहीं बंगाल के डॉक्टर, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम


पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी है. दो जूनियर डॉक्टरों से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल का असर बंगाल से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है. देश के 19 से ज्यादा राज्यों के डॉक्टरों ने हड़ताल का खुलकर समर्थन किया है. इस बीच दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर अपने काम पर वापस लौट आएं हैं, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मांगे पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

गौरतलब है कि कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में बीते सोमवार एक मरीज की मौत के बाद उनके तीमारदारों ने डॉक्टरों से मारपीट की थी. इसमें कुछ डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. चार दिन से हड़ताल जारी है.
Previous Post Next Post