मोदी बोले, ममता ने लोकतंत्र का गला घोंटा, 300 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. श्री मोदी ने बशीरहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, जिनकी तृणमूल ने हत्या की है. जो घायल हैं. उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोकतंत्र के लिए आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छा शक्ति पूरा देश देख रहा है. दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गये हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति आपकी श्रद्धा को लेकर बंगाल के भाई-बहन डटकर खड़े हैं. आपका यही हौसला आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा.

उन्होंने कहा, ‘कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी है. आज पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर से दीदी घबरा गयी हैं और घबरायी हुई दीदी इस स्तर पर उतर आयी है. यह भी देश और दुनिया देख रही है. ममता दीदी ने दो दिन पहले ही एलान किया था और कहा था वह ईंट-ईंट का बदला लेगी, इंच-इंच का बदला लेगी. यह उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषित किया था.’

मोदी ने कहा, ‘उन्होंने (ममता बनर्जी ने) घोषित एजेंडा 24 घंटे के भीतर ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करवा दिया. उनके रोड शो पर हमला कर हिंसा करके डराने की भरसक कोशिश की गयी. हिंसा के बाद दीदी आप और आपके दरबारी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसकी पोल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही खोलनी शुरू कर दी है.’

Previous Post Next Post