IPL फाइनल हारने के बाद बोले धौनी, अगले साल फिर मिलेंगे


आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस से एक रन से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह मजेदार खेल है जिसमें दो टीमों एक दूसरे को ट्रॉफी पास करती जा रही हैं .शुरूआत में चेन्नई को बढ़त थी लेकिन बीच के ओवरों में मुंबई ने वापसी की.

ऐसा लग रहा था कि शेन वाटसन एक बार फिर चेन्नई को खिताब दिला देंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करके पासा पलट दिया. धौनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम इस मैच में कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. यह रोचक है कि हम एक दूसरे को ट्राफी पास करते जा रहे हें .दोनों ने गलतियां की लेकिन विजयी टीम ने एक गलती कम की.'' आठ फाइनल में चेन्नई को ले जा चुके धौनी संतुष्ट नहीं हैं .उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्र अच्छा रहा लेकिन हमें अपने प्रदर्शन का आकलन करना होगा .हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया .मध्यक्रम चला ही नहीं लेकिन हम जैसे तैसे यहां तक पहुंच गये.'' 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा .गेंदबाजों ने हमें दौड़ में बनाये रखा .बल्लेबाजी में हर मैच में कोई एक चल गया और हम जीतते रहे .अगले साल लगातार अच्छा खेलने के लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी.'' अब उनका फोकस विश्व कप पर है. उन्होंने कहा ,‘‘ अभी अगले साल के बारे में कुछ कहना गलत है .अगला टूर्नामेंट विश्व कप है जो प्राथमिकता है .उसके बाद हम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करेंगे .उम्मीद है कि अगले साल मिलेंगे.''
Previous Post Next Post