6.3 तीव्रता वाले भूकंप से हिला जापान, सुनामी का खतरा नहीं


दक्षिण पश्चिम जापान में मियाजाकी के निकट 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूकंप स्थानीय समायानुसार शुक्रवार सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर आया, जिसका केंद्र मियाजाकी के 39 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन से 23 किलोमीटर गहराई में था.

‘जापान टाइम्स’ के अनुसार क्युशु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बताया कि भूकंप के कारण कागोशिमा स्थित सेंदाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. ‘द टाइम्स’ ने बताया कि देश की मौसम एजेंसी ने सुमानी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 
Previous Post Next Post