ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ की खबरों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चिंतित


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर आई खबरों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चिंता जताई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि उसे ऐसी अटकलों पर विराम लगना चाहिए. प्रणब मुखर्जी ने यह बात अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए कही है.

इसी बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने आगे लिखा है कि हमारे लोकतंत्र के आधार को चुनौती देने वाले संशय के लिए कोई जगह नहीं है. लोगों का जनादेश पवित्र होता है और इसमें लेशमात्र का संशय भी नहीं होना चाहिए. 

प्रणब मुखर्जी का यह भी कहना है, ‘मेरा देश के संस्थानों पर पूरा विश्वास है. मेरा परखा हुआ विचार है कि किसी संस्था में काम कर रहा कोई व्यक्ति तय करता है कि उस संस्था के साधन किस तरह प्रदर्शन करेंगे.’ उनका यह भी कहना है कि ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्योंकि चुनाव आयोग के पास है. ऐसे में उसे इन तमाम अटकलों पर विराम लगाना चाहिए.
Previous Post Next Post