तुर्की में सेना विद्रोह में फंसे ब्रात्य बसु सहित कई टॉलीवुड के कलाकार

कोलकाता :  तुर्की में सैनिक विद्रोह के कारण अशांति का माहौल है। इस अशांत माहौल में तुर्की के शहर इस्तानबुल में राज्य के मंत्री व अभिनेता ब्रात्य बसु सहित टॉलीवुड के कई कलाकार फंसे हुए हैं। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के लिए 42 सदस्यीय कलाकारों का दल फिल्म के डायरेक्टर विरसा दासगुप्त के नेतृत्व में इस्तानबुल गया हुआ है। इस दल में अभिनेता यश दासगुप्त, गौरव एवं अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार,फिल्म डायरेक्टर विरसा दासगुप्त ने बताया कि यूनिट के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और शहर के एक होटल में पूरी टीम ठहरी है। सुबह 12 बजे उनकी शूqटग शुरू होनी थी लेकिन फिलहाल सब कुछ स्थगित कर दिया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से वहां फंसे भारतीयों को हिदायत दी गयी है कि वे अपने घर में ही रहें, कहीं बाहर न निकलें। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रमुख विकास स्वरूप ने बताया कि तुर्की स्थित भारतीय दूतावास को यह निर्देश दिया गया है कि वे वहां फंसे भारतीयों को रास्तों और भीडभाड वाले इलाकों में नहीं जाने का परामर्श जारी करें। परिस्थित के सामान्यहोने तक घर में ही रहने की हिदायत दी गयी है।

Previous Post Next Post