इशरत को मैंने नहीं कहा था बिहार की बेटी: नीतीश


पटना : मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुजरात में पुलिस एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां को मैंने बिहार की बेटी कभी नहीं कहा था। मेरे मुंह में डाल कर जिस किसी ने भी यह बात कही, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसकी पूरी तैयारी चल रही है। जिसने भी यह बात कही कि मैंने ऐसा कहा था, उसको हम ऐसे ही नहीं छोड़ देंगे। मैंने पूरा रिसर्च कर लिया है। किस-किस ने क्या कहा, इसकी पूरी रिपोर्ट है मेरे पास।

अफजल के समर्थक विधायक से क्यों मिले भाजपा नेता : मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद पर हमला करने के दोषी अफजुल गुरु के समर्थक विधायक से भाजपा नेता राम माधव जम्मू-कश्मीर में क्यों मिले। राम माधव पर क्यों नहीं कार्रवाई हुई। जवाब दे भाजपा।  

देश को बांट रही है भाजपा : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा देश को बांट रही है। केंद्र सरकार बिना इमरजेंसी लगाए, वह सब काम कर रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। जनता सब देख रही है। जो उनका रवैया है, यह देश 2019 में उन्हें सत्ता से बाहर कर देगा। मेरे जीतने पर पाकिस्तान में पटाखा फूटने की बात भाजपा के नेताओं ने चुनाव में कहा था, लेकिन पटाखा तो फूटा पूरे हिन्दुस्तान में।
Previous Post Next Post