अफजल गुरु के बेटे ने दसवीं परीक्षा में लहराया परचम


श्रीनगर: भारतीय संसद पर हमले की साजिश रचने के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

रविवार को घोषित जम्मू कश्मीर के स्कूल परिक्षा बोर्ड के नतीजों के मुताबिक, गालिब ने कुल 500 अंकों में से 474 अंक हासिल किए हैं। उसे सभी पांच विषयों में 'ए1' ग्रेड मिले हैं।

वहीं पुल्वामा जिले के अवंतीपुरा में रहने वाले ताबिश मंजूर ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। उसने 500 में से 498 अंक अर्जित किए। वहीं अनीसा हलीम और हिबा इंतेखाब दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं।

सोशल मीडिया पर इस बात की काफी सराहना की जा रही है कि गालिब ने मुश्किल हालात के बावजूद मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे अंक हासिल किए।

गौरतलब है कि गालिब के पिता अफजल गुरु को संसद हमले का दोषी पाया गया था, जिसके लिए उन्हें 9 फरवरी 2013 को मौत की सज़ा दी गई थी।
Previous Post Next Post